राफेल को लेकर कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ने अपने-अपने कागज़ी राफेल से एक दूसरे पर स्ट्राइक की है. राफेल पर राजनीतिक टकराव के इस नए एपिसोड की जड़ में है एक लेख, जो फ्रेंच पोर्टल मीडियापार्ट पर छपा है. इसमें राफेल डील को लेकर कई संगीन दावे हैं. इस लेख की वजह से बीजेपी ने कांग्रेस पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया तो दूसरी तरफ कांग्रेस इस मामले की ईमानदार जांच ना होने पर सवाल उठा रही है. राफेल विवाद आम लोगों के लिए एक जटिल विषय है. इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने गौरव सावंत के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.