यूपी सरकार ने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है, जिन्होंने टी-20 मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद जश्न मनाया था. पटाखे फोड़े थे या फिर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन वाले पोस्ट डाले थे. आगरा से लेकर बदायूं तक और बरेली से लेकर सीतापुर तक ऐसे सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यूपी के सीएम ने कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलेगा. यानी पाकिस्तान प्रेम' पड़ा भारी! इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने गौरव सावंत के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.