scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर चैट: कैराना से पलायन करने वालों की 'घर वापसी'

एंकर चैट: कैराना से पलायन करने वालों की 'घर वापसी'

कैराना की धरती पर अखिलेशराज में हुए हिंदुओं के पलायन पर योगी आदित्यनाथ सोमवार को विपक्ष और अपराधियों पर गरजे. साथ ही योगी आदित्यनाथ कैराना में घर वापसी कर चुके हिंदुओं के घर पहुंचे. योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के चुनावी एजेंडे से मतदाताओं को आगाह किया, हिंदुओं की एकता का मतलब समझाया. योगी ने धर्मचक्र की परिभाषा सुनाते हुए माथे पर तिलक और टीका लगा रहे नेताओं की सच्चाई सामने रखी. योगी ने तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों पर बड़ा हमला किया. इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने गौरव सावंत के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.

Advertisement
Advertisement