त्रिपुरा में हिंसा की अफवाह पर महाराष्ट्र के 4 जिलों में उत्पात मचाया गया. अमरावती, नांदेड़, नासिक और वाशिम जिलों में शुक्रवार को आगजनी और तोड़फोड़ हुई जिसका असर शनिवार को भी सड़कों, गलियों और बाजारों में दिखा. हिंसा के बाद यहां कर्फ्यू लगा दिया गया था. फिलहाल महाराष्ट्र के चारों हिंसाग्रस्त जिलों में शांति है लेकिन तनाव का अहसास भी है. सरकार ने इस हिंसा मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. पिछले शुक्रवार से शुरू हुई एनसीपी-शिवसेना हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बता रहे हैं तो बीजेपी कह रही है एमवीए की तुष्टिकरण नीति की वजह से हिंसा भड़की. इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने गौरव सावंत के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.