तालिबानियों ने क्या खूब सरकार बनाई है. अफगानिस्तान के नए प्रधानमंत्री यूएन की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल हैं. बामियान में भगवान बुद्ध की मूर्ति तोड़ने का मुजरिम है. तालिबान का गृह मंत्री 1 करोड़ डॉलर का इनामी है. तालिबान सरकार के पहले फरमान ने ये भी बता दिया कि अफगानिस्तान का क्या होगा. अब वहां महिलाओं के खेलने पर पाबंदी लग गई. आगे-आगे देखिए क्या होता है. अब सवाल तो ये है कि आतंकी सरकार को आखिर दुनिया कैसे स्वीकार करेगी? तालिबान सरकार और दुनिया के सामने उभरती चुनौतियां कौन सी हैं? इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने गौरव सावंत के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.