मुंबई क्रूज ड्रग्स केस की जांच कर रहे NCB के अफसर समीर वानखेड़े के धर्म को लेकर बड़ा विवाद हैं, इस विवाद की सबसे बड़ी वजह महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक द्वारा जारी किया गया समीर वानखेड़े का जन्म प्रमाण पत्र और निकाहनामा है. दोनों में उनका नाम समीर दाऊद वानखेड़े लिखा हुआ है. मंत्री के आरोप पर वानखेड़े फैमिली की सफाई आई है. अब आरोप प्रत्यारोप में पूरी कहानी घूम रही है, ये जांच के बाद साफ होगा कि सच क्या है झूठ क्या है.इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने गौरव सावंत के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.