अपने तीन दिन के कार्यक्रम के लिए अमित शाह 23 अक्टूबर को श्रीनगर पहुंचेंगे. ये दौरा उस समय पर है जब आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है. कश्मीर घाटी में हमने देखा है किस प्रकार आतंकियों ने आम लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. गृहमंत्री जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा के बारे में सुरक्षा की समीक्षा करेंगे. अमित शाह आतंकी हमलों में मारे गये निर्दोष नागरिकों के परिवारों से भी मुलाकात कर सकते हैं. अमित शाह के दौरे का एक बड़ा मकसद पाकिस्तान को मैसेज देना भी है. इसलिए उनका ये दौरा बहुत महत्वपूर्ण है. इसी मुद्दे पर गौरव सावंत के साथ आजतक के दर्शकों ने रखी अपनी बात और सवाल भी पूछे.