भारत के थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के लद्दाख जाने की खबर आ रही है. दरअसल LAC पर चीन ने अपने सैनिकों की तैनाती भारी तादाद में बढा दी है. जवाब में और किसी भी हालात से निपटने के लिए भारत ने भी अपने सैनिकों की तादाद बढ़ाने का फैसला किया है. ऐसा क्यों, इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने गौरव सावंत के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.