जम्मू-कश्मीर में आतंक पर सुरक्षा बलों का आतंकियों के खिलाफ एक्शन जारी है. घने जंगल में छिपे आतंकियों के सर्च ऑपरेशन का आज दसवां दिन है. बुधवार को शोपियां में एक एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. मारे गए दो आतंकियों में एक की शिनाख्त आदिल वानी के रूप में हुई है. पिछले साल जुलाई से वो आतंकवाद में सक्रिय था. 16 अक्टूबर को सहारनपुर के कारपेंटर की हत्या में शामिल था. आदिल वानी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन टीआरएफ का शोपियां डिस्ट्रिक्ट कमांडर था. शोपियां में तो आतंकवादी से हिसाब बराबर हो गया लेकिन पुंछ में अभी हिसाब बाकी है. लेकिन सवाल ये है कि क्या जम्मू-कश्मीर में काउंटर टेरर ऑपरेशन से आतंक का खात्मा होगा? इसी मुद्दे पर गौरव सावंत के साथ लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने रखी अपनी बात.