भारत और अमेरिका की दोस्ती का दम अब पूरी दुनिया देखने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर है. इस बार प्रधानमंत्री का ये अमेरिकी दौरा बेहद खास है. इसकी पहली वजह राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडेन से प्रधानमंत्री की पहली मुलाकात है. भारत-अमेरिका की द्विपक्षीय बैठक में मोदी और बाइडेन का पहली बार आमना-सामना होगा. प्रधानमंत्री के मिशन अमेरिका को अहम बनाने की दूसरी बड़ी वजह क्वाड शिखर सम्मेलन है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया के नेताओं से मुलाकात करेंगे. ये क्वाड की पहली ऐसी बैठक होगी जिसमें सरकार के प्रमुख व्यक्तिगत रूप से रूबरू होंगे. यानी रिश्तों का नया दौर शुरू हो सकते हैं. इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने गौरव सावंत के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.