अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी के 22 सांसदों ने अमेरिकी सीनेट में एक विधेयक पेश किया है, जिसमें अफगानिस्तान में सरकार बना चुके तालिबान और उसके सहयोगी देशों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है. बिल में ये भी मांग की गई है कि किसी भी देश की सरकार अगर तालिबान को समर्थन देती है तो अमेरिका उसके खिलाफ प्रतिबंध भी लगाए. इस विधेयक के एक सेक्शन में तालिबान को समर्थन देने वालों में पाकिस्तान का नाम साफ तौर पर लिखा गया है. तो क्या अब अमेरिका पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगा सकता है? इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने गौरव सावंत के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.