क्रूज ड्रग्स पार्टी के आरोप में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे पर एनसीबी ने कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया है. उधर एनसीबी की 20 सदस्यों वाली टीम ने क्रूज पर दोबारा तलाशी ली और ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त की. एनसीबी ने आज फिर 8 लोगों को हिरासत में लिया है. एनसीबी के मुताबिक, ये मामला महज ड्रग के सेवन करने का नहीं है. लेकिन सवाल है कि देश में ड्रग्स के गोरखधंधे पर नकेल कब लगेगी? इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने गौरव सावंत के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.