पाकिस्तान के कब्जे में मौजूद भारतीय पायलट अभिनंदन की रिहाई होने का ऐलान हो गया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को कहा कि शुक्रवार को यानी कल अभिनंदन की रिहाई हो जाएगी. इससे पहले भारत की ओर से संकेत साफ था कि अभिनंदन को लेकर भारत कोई डील नहीं करेगा. यही कारण है कि अभिनंदन की रिहाई को भारत के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है.