पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस ने जनता के लिए एक से बढ़कर एक ऐलान किए हैं. घोषणा पत्र जारी करने के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने राशन, लोगों की आय, स्वास्थ्य व्यवस्था का जिक्र किया. ममता बनर्जी ने कहा कि यह घोषणापत्र मां, माटी और मानुष के लिए है. विधवा महिला, किसान, राशन और छात्रों के लिए भी ममता बनर्जी के पिटारे में खास है. तो क्या ममता के पक्ष में बंगाल में खेला होबे? देखें आज इसी विषय पर एंकर्स चैट, रोहित सरदाना के साथ.