एग्जिट पोल्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की न सिर्फ वापसी की भविष्यवाणी की है, बल्कि ज्यादातर पोल 2014 से भी बड़े मैंडेट की बात कर रहे हैं. अगर ये पोल्स नतीजों में बदलेंगे तो कहना पड़ेगा कि इस बार मोदी लहर नहीं मोदी सुनामी चली है.तो दंगल में आज बहस इसी बात की होगी कि आखिर वो कौन सी बात है जिसने मोदी के पक्ष में ऐसा अंडरकरंट बनाया है.