पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं. इसको लेकर सरकार की दलील है कि पूरी दुनिया में तेल की कीमतें बढ़ रही हैं और बाजार के हवाले हो चुकी तेल कीमतों पर सरकार का नियंत्रण नहीं है. हालांकि सरकार की यह दलील किसी को रास आती नहीं दिख रही है. यहां सवाल यह है कि क्या मोदी सरकार तब जागेगी, जब पेट्रोल का दाम 100 रुपये के पार पहुंच जाएगा. इस मुद्दे पर देखिए एंकर चैट का पूरा वीडियो.....Anchor Chat: Fuel prices hit record highsThe petrol and diesel price hike continued in 10th day. All Opposition parties, including congress launched a fresh offensive on the government over the hike in fuel prices. See whole video of Anchor chat....
The petrol and diesel price hike continued in 10th day. All Opposition parties, including congress launched a fresh offensive on the government over the hike in fuel prices. See whole video of Anchor chat....