आरक्षण की राजनीति पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि संसद में हर बार 10 साल के लिए आरक्षण को आगे बढ़ा देने के सिवाय हमने क्या किया? उनके मुताबिक डॉ अंबेडकर भी सिर्फ 10 साल के लिए ही आरक्षण चाहते थे. सुमित्रा महाजन ने आरक्षण हासिल करने वालों से भी कहा कि वो जरा सोचें कि आरक्षण पाने के बाद अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए क्या किया? आज का एंकर्स चैट इसी मुद्दे पर.
In reservation there might have been shortcomings in planning and execution.said Sumitra Mahajan