संयुक्त राष्ट्र में वही हुआ जिसकी आशंका थी. जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को चीन ने फिर बचा लिया. UNSC के 15 देशों में 13 देश मसूद पर बैन लगाने के प्रस्ताव के स्पॉन्सर थे लेकिन चीन की ओर से टेक्निकल होल्ड डेडलाइन बीतने के महज एक घंटे पहले लगा दिया गया. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि मसूद अजहर पर लगे आरोपों को परखने के लिए उसे और वक्त चाहिए. ये वो चीन है जो मसूद अजहर पर 2009, 2016 और 2017 में संयुक्त राष्ट्र के बैन के प्रस्तावों को रोकता आया है.