scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर्स चैट: खिसियानी महबूबा भगवा कोसे!

एंकर्स चैट: खिसियानी महबूबा भगवा कोसे!

भगवा एक बार फिर सियासत के फेर में पड़ गया है और इस बार वजह बना है वर्ल्ड कप के मैच में भारत की टीम की जर्सी का भगवा रंग. इंग्लैंड के खिलाफ भगवा जर्सी में खेला भारत हार गया तो पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को इसमें जर्सी का दोष दिख गया. हालांकि उन्होंने अब अपने इस कमेंट को ये कहकर सही ठहराने की कोशिश की है कि ये उनका ह्यूमर था. आज के एंकर्स चैट खिसियानी महबूबा भगवा कोसे! में एंकर रोहित सरदाना इसी मुद्दे पर दर्शकों से बात करेंगे.  

Advertisement
Advertisement