नई सरकार ने अभी शपथ भी नहीं ली है, लेकिन राम मंदिर को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. आरएसएस (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि राम का काम होकर रहेगा. हालांकि बता दें कि मोहन भागवत राम मंदिर को लेकर बातचीत नहीं कर रहे थे. लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद उनके मुंह पर राम का नाम आना बड़ी बात है. खासकर इसलिए भी क्योंकि प्रयाग कुंभ में मोहन भागवत ने कहा था कि हम 6 महीने तक घटनाओं पर नजर रखें लेकिन उसके बाद सुनिश्चित करेंगे कि मंदिर निर्माण शुरू हो जाए. आज एंकर्स चैट बनेगा तो मंदिर ही? में एंकर रोहित सरदाना लोगों से करेंगे इसी मुद्दे पर बात.