अमित शाह को जबसे गृह मंत्रालय का जिम्मा मिला है, उन्होंने एक के बाद एक कई हाईलेवल मीटिंग की हैं. इन बैठकों को लेकर आधिकारिक बयान नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने कश्मीर समस्या को लेकर विस्तृत चर्चा की है. उनकी मुलाकात एनएसए अजित डोवल और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से हुई है. इन मुलाकातों का मतलब क्या है, इसे लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है? दंगल में आज देखें इसी मुद्दे पर बड़ी बहस.