बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल में बीजेपी दफ्तर पहुंच गए. इस मौके को ऐसा दिखाने की कोशिश की जा रही है कि जैसे ये मध्य प्रदेश की राजनीति का कोई बड़ा मौका हो. ज्योतिरादित्य को पार्टी में शामिल करते ही बीजेपी ने उन्हें मध्य प्रदेश से राज्यसभा का उम्मीदवार बना दिया है तो ज्योतिरादित्य ने बीजेपी में शामिल होने से पहले ही अपने समर्थक 22 कांग्रेस विधायकों का इस्तीफा करा दिया है. वहीं आज बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार भोपाल पहुंचे सिंधिया का भव्य स्वागत हुआ. आज इसी मु्द्दे पर देखें एंकर्स चैट रोहित सरदाना के साथ.