शनिदेव सूर्य पुत्र हैं और एक बार शनि ने अपने सभी भाईयों के लोकों पर कब्जा कर लिया. सूर्य देव ने डांट लगाई तो शनिदेव ने सभी को उनके लोक लौटा दिए. इसके बाद खुश होकर सूर्यदेव ने उन्हें न्यायाधीश घोषित कर दिया. बादल वाले बाबा से जानिए अपनी राशि का हाल