scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में बिजली-पानी से बेहाल जनता

दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में बिजली-पानी से बेहाल जनता

गर्मी में सबसे ज्यादा जरूरत बिजली और पानी की होती है. लेकिन हमारे देश में कई शहरों में बिजली और पानी की किल्लत है. यही जानने के लिए आज तक उतरा है देश के 100 शहरों में. दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में भी जनता बिजली-पानी से बेहाल है. यहां के लोगों की शिकायत है, गंदा और बजबूदार पानी आना, समय पर पानी न आना.

In summers, the most important things are electricity and water but in many parts of our country, people have to face power cuts and shortage of water supply. Delhi, Mumbai and Lucknow people talk about the problems they are facing.

Advertisement
Advertisement