ब्लैक एंड व्हाइट के इस खास एपिसोड में बात होगी कि क्या दिवाली के पटाखों से कितना प्रदूषण फैला है? क्या परंपराओं से दूर हो रहे लोग? साथ ही बात होगी दिवाली पर दिल्ली में डबल मर्डर मामले की. तो दिवाली पर राहुल गांधी का नया वीडियो आया है. जिसमें वह पहले घर की पुताई, फिर कुम्हार के दीये बनाते दिख रहे हैं. देखें वीडियो.