आज हल्द्वानी में अतिक्रमण के मामले में भी सुप्रीम कोर्ट ने वहां के लोगों को एक बड़ी राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जिन 50 हजार लोगों ने रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है, उन्हें सरकार रातों-रात उनके घरों से नहीं निकाल सकती. इसी मुद्दे पर पूरा विश्लेषण देखें ब्लैक एंड व्हाइट में.
At present, the sword of demolition has been removed from about 5 thousand houses in Haldwani. The Supreme Court gave a stay on the decision of the Nainital High Court to vacate the land. Watch Black and White with Sudhir Chaudhary.