राष्ट्रपति भवन की ओर से G20 के मेहमानों को डिनर के लिए आमंत्रित किया गया. जारी किए निमंत्रण में पहली बार ऐसा हुआ जब देश की राष्ट्रपति को 'द प्रेसिडेंट ऑफ भारत' संबोधित किया गया है. इसके बाद से ही सियासत गर्म हो गई है. वहीं आम लोगों में भी इस मुद्दे पर बहस छिड़ गई है. सुधीर चौधरी संग देखें ब्लैक एंड व्हाइट.
G20 guests were invited for dinner by Rashtrapati Bhavan. This happened for the first time the President was addressed as 'The President of Bharat' on the invitation card. Since then politics has become heated. There has been a debate on this issue among the common people. Watch Black and White with Sudhir Chaudhary.