बीजेपी ने दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता को चुना है. वे दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी. रेखा गुप्ता पहली बार विधायक बनी हैं और किसी राजनीतिक परिवार से नहीं आती हैं. बीजेपी ने इस फैसले से महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया है. प्रवेश वर्मा को मुख्यमंत्री नहीं बनाकर बीजेपी ने परिवारवाद से दूरी बनाई है. यह फैसला दिल्ली की 1 करोड़ और देश की 70 करोड़ महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण है. रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुना गया है और वे कल रामलीला मैदान में शपथ लेंगी.