बीजेपी ने तीन राज्यों में चुनाव तो जीत लिया, लेकिन अब मुख्यमंत्री के चेहरे चुनने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. बीजेपी की सबसे बड़ी समस्या ये है कि उसके पास तीनों राज्यों में विकल्पों की कोई कमी नहीं है. साथ ही दावेदारों की लिस्ट में तीन पूर्व सीएम हैं. देखें ब्लैक एंड व्हाइट.
BJP won Assembly elections in 3 states, but now it is facing tough challenge of choosing the CM face. There are three former CMs in the list of contenders. Watch Black and White.