BJP नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट को जबरन ड्रग्स पिलाकर मारा गया? गोवा पुलिस ने आज इसे लेकर दावा किया और सोनाली की मौत से पहले का सीसीटीवी वीडियो भी जारी किया जिसमें सोनाली लड़खड़ाकर चल रही हैं. वीडियो के आखिर में वो सीढ़ियों पर गिर जाती हैं, सवाल ये है कि सोनाली के साथ मौत से पहले क्या हुआ उन्हें किसने और क्यों ड्रग्स दी? ब्लैक & व्हाइट सुपरफास्ट में देखिए आज की बड़ी खबरें.