Sudhir Chaudhary Show: हमारे देश में जब भी गोहत्या के मुद्दे पर बात होती है तो इस पर ज़बरदस्त हंगामा होता है. संसद से लेकर सड़क तक इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किए जाते हैं और सरकारों द्वारा भी इस पर चिंता जताई जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि पिछले तीन महीनों में एक वायरस की वजह से, देश में हज़ारों गायों की मौत हो गई और लाखों गाय इससे बुरी तरह प्रभावित हैं. देखें सुधीर चौधरी संग ब्लैक&व्हाइट.
Whenever there is talk on the issue of cow slaughter in our country, there is a tremendous uproar over it. But do you know that due to a virus in the last three months, thousands of cows died in the country? Watch Sudhir Chaudhary in black & white.