इजरायली फौज ने गाजा सिटी तक पहुंचने का दावा किया है. दावा है कि गाजा सिटी की एक अहम सड़क पर इजरायली फौज का कब्जा हो गया है. इजरायली फौज हमास के खिलाफ पूरा दम लगा रही है. इस बीच रेड क्रॉस सोसायटी ने दावा किया है कि अल कुद्स अस्पताल को इजरायली फौज ने खाली करने का अल्टीमेटम दिया है.