scorecardresearch
 
Advertisement

Black & White: हैदराबाद में 'सिर तन से जुदा' की मांग और सड़क के गड्ढों की मजबूरी, देखें सुधीर चौधरी संग ब्लैक&व्हाइट

Black & White: हैदराबाद में 'सिर तन से जुदा' की मांग और सड़क के गड्ढों की मजबूरी, देखें सुधीर चौधरी संग ब्लैक&व्हाइट

बीजेपी विधायक राजा सिंह ने पैगम्बर साहब को लेकर जो आपत्तिजनक टिप्पणी की, वो पूरी तरह गलत है. और हमारे देश में किसी व्यक्ति को किसी भी धर्म का अपमान करने की इजाज़त नहीं होनी चाहिए. राजा सिंह को उनके इस अपराध के लिए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, हालांकि उन्हें ज़मानत भी मिल गई. दूसरी तरफ बीजेपी ने भी उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. हैदराबाद में हो रहे इस विवाद के बारे में जानने के लिए देखें ब्लैक&व्हाइट.

The objectionable remark made by BJP MLA Raja Singh about Prophet Sahib is completely wrong. And in our country, no person should be allowed to insult any religion. Raja Singh was arrested by the police for his crime, although he also got bail. On the other hand, BJP has also suspended him from the party. Watch Black & White.

Advertisement
Advertisement