अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर AAP उम्मीदवारों और विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 16 उम्मीदवारों को ₹15 करोड़ का ऑफर दिया गया. ACB ने केजरीवाल के घर जाकर बयान लेने की कोशिश की और उन्हें 5 सवालों का नोटिस दिया. AAP ने ACB की कार्रवाई का विरोध किया और संजय सिंह ने ACB दफ्तर जाकर शिकायत दर्ज कराई. सुधीर चौधरी ने कहा कि केजरीवाल खुद अपने विधायकों को फोन करवाते हैं और फिर इसे राजनीतिक मुद्दा बनाते हैं.