Sudhir Chaudhary Show: दिल्ली में 2 लड़कों ने बुधवार को 12वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा पर तेजाब फेंका और उसे बुरी तरह घायल कर दिया. ये हमला तब हुआ, जब भारत में एसिड की बिक्री को लेकर कड़े कानून हैं और इस पर बैन लगा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. देखें सुधीर चौधरी संग ब्लैक&व्हाइट.
Two boys in Delhi threw acid on a class 12 student on Wednesday and badly injured her. This attack happened when there are strict laws regarding the sale of acid in India and it is banned. Police has arrested a total of three people in this case. Watch Black & White with Sudhir Chowdhary.