कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल में 31 साल की डॉक्टर से रेप और बलात्कार मामले पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बयान आया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महिलाओं के साथ अपराध को लेकर कहा कि बेटियों के खिलाफ ऐसे अपराध मंजूर नहीं हैं. ऐसा पहली बार हुआ है, जब राष्ट्रपति ने कोलकाता की इस घटना पर बयान दिया है. इस बयान के बाद सवाल ये भी उठ रहे क्या बंगाल में राष्ट्रपति के संकेत हैं?