केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने NGT को एक रिपोर्ट सौंपी, जिसमें ये बताया गया है कि संगम के पानी में खतरनाक बैक्टीरिया की मात्रा गंभीर श्रेणी में है, इस बैक्टीरिया को Coliform और Fecal Coliform कहते हैं. सवाल है कि क्या क्या संगम का पानी सच में नहाने के लायक नहीं है? देखें ब्लैक एंड व्हाइट विश्लेषण.