3 राज्यों में अभी तक मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं हो सका है. लगातार मुलाकातों का दौरा जारी है. कल पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बीच बैठक भी हुई. लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. इस बीच वसुंधरा राजे ने दिल्ली पहुंचकर जेपी नड्डा से मुलाकात की. उधर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश को लेकर भी अभी कुछ भी साफ नहीं है. देखें ब्लैक एंड व्हाइट विश्लेषण.
The name of the Chief Minister has not been decided yet in 3 states. Yesterday a meeting was also held between PM Modi and Home Minister Amit Shah. But there was no result. Meanwhile, Vasundhara Raje reached Delhi and met JP Nadda. On the other hand, nothing is clear yet regarding Chhattisgarh and Madhya Pradesh. Watch the Black and White analysis.