आज भारत की राजनीति में दो वाक्य ट्रेंड कर रहे हैं, 'डरो मत' और 'भागो मत'. राहुल गांधी ने अमेठी से नाता तोड़, रायबरेली से नामांकन कर दिया. पीएम मोदी ने कटाक्ष किया कि राहुल पूरी दुनिया से कहते हैं कि डरो मत, लेकिन खुद अमेठी से डरकर भाग गए. आखिर राहुल को अमेठी क्यों छोड़नी पड़ी? देखें विश्लेषण.