महाकुंभ के लिए प्रयागराज की ओर जाने वाला हर रास्ता जाम है. जो सड़क मार्ग और हाइवे प्रयागराज को उत्तर प्रदेश के दूसरे ज़िलों, शहरों और राज्यों से जोड़ते हैं, उन पर इस समय भीषण ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. जाम के बीच हजारों लोग फंसे हैं. पुलिस सभी तरह के वाहनों को मेला क्षेत्र से 15 किलोमीटर पहले ही रोक रही है. उसके बाद जाना-आना पैदल है. ट्रैफिक की असल तस्वीर पर देखें विश्लेषण.