scorecardresearch
 
Advertisement

38 डिग्री तापमान में 56 डिग्री वाली गर्मी का एहसास क्यों? सुधीर चौधरी का ब्लैक एंड वाइट विश्लेषण

38 डिग्री तापमान में 56 डिग्री वाली गर्मी का एहसास क्यों? सुधीर चौधरी का ब्लैक एंड वाइट विश्लेषण

इस वक्त यूरोप ही नहीं अफ्रीका और अमेरिका के भी कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने सेटेलाइट से ली गई पृथ्वी की एक तस्वीर जारी की थी. इस सेटेलाइट तस्वीर में चार रंग हैं, काला, लाल, Orange और नीला. काले रंग वाले हिस्से 45 डिग्री या उससे ज्यादा तापमान वाले इलाके हैं. इसके बाद पृथ्वी का एक बड़ा हिस्सा लाल रंग में है. जहां तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से कम लेकिन 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा है. Orange रंग, 40 डिग्री से कम गर्मी वाले इलाके की पहचान करवा रहा है. जबकि ठंडे इलाकों को नीले रंग में दिखाया गया है. देखें इस तस्वीर से जुड़ा सुधीर चौधरी का ब्लैक एंड वाइट विश्लेषण.

US space agency NASA released a picture of Earth taken from satellite. There are four colors in this satellite image, Black, Red, Orange and Blue. Watch this video to know the exact meaning of these colours and wht they depict.

Advertisement
Advertisement