scorecardresearch
 
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया से सामने आई इस तरह की धार्मि‍क कट्टरता किस हद तक जाएगी? देखें सुधीर चौधरी के साथ ब्लैक & व्हाइट

ऑस्ट्रेलिया से सामने आई इस तरह की धार्मि‍क कट्टरता किस हद तक जाएगी? देखें सुधीर चौधरी के साथ ब्लैक & व्हाइट

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के बैंक्सटाउन अस्पताल में दो मुस्लिम नर्सों ने यहूदी मरीजों को जानबूझकर मारने का खुलासा किया. मोहम्मद रशद नादिर और सरा अब्बू ने वीडियो चैट पर यह स्वीकार किया. इस घटना ने देश में हड़कंप मचा दिया है. प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनिज ने चिंता जताई है. पुलिस जांच शुरू हो गई है. यह घटना धार्मिक कट्टरता और शरणार्थियों पर बहस छेड़ रही है. इसने स्वास्थ्य सेवाओं में विश्वास को भी प्रभावित किया है. देखें सुधीर चौधरी के साथ ब्लैक एंड व्हाइट.

Advertisement
Advertisement