महाकुंभ में महिलाओं के पवित्र स्नान का वीडियो बनाकर बेचने का मामला सामने आया है. यूपी पुलिस ने इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की हैं. टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पर ऐसे वीडियो बेचे जा रहे हैं. कुछ लोग इन वीडियो को खरीदने के लिए 86 से 1800 रुपये तक खर्च कर रहे हैं. पुलिस ने लोगों से सावधान रहने और ऐसी गतिविधियों की शिकायत करने की अपील की है. यह घटना महाकुंभ की पवित्रता को कलंकित करने वाली है. सुधीर चौधरी के साथ देखें ब्लैक एंड व्हाइट का ये खास एपिसोड.