मुंबई के बांद्रा इलाके में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ. देर रात एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया, जिसमें सैफ को छह जगह चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना में कई रहस्यमय पहलू सामने आए हैं, जैसे अपराधी का आसानी से घर में प्रवेश करना, सीसीटीवी फुटेज में न दिखना, और सुरक्षा व्यवस्था की विफलता. पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधी की तलाश जारी है. इस घटना ने बांद्रा में रहने वाले सेलेब्रिटीज की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सैफ के घर में CCTV कैमरे नहीं थे और बिल्डिंग की सुरक्षा व्यवस्था भी कमजोर थी. इस घटना ने राजनीतिक बहस भी छेड़ दी है, जहां विपक्षी नेता सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. दूसरी ओर, महाकुंभ 2024 में एक अनोखी कहानी सामने आई है. आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अभय सिंह अब साधु बन गए हैं. जूना अखाड़े के योगी संन्यासी सोमेश्वर पुरी के साथ काशी में मुलाकात के बाद वे महाकुंभ में पहुंचे. अभय के पिता कर्ण सिंह ने बताया कि वे पहले डिप्रेशन में थे और अब अध्यात्म की ओर मुड़ गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी कहानी के पीछे की सच्चाई क्या है? अभय सिंह ने खुद बताई अपनी कहानी और बताया कि वो किस तरह अध्यात्म की ओर मुड़े.