Sudhir Chaudhary's show Black & White : ये गर्व की बात है कि पहली बार भारत के आदिवासी समाज की महिला देश की राष्ट्रपति बनी है. इस बार का राष्ट्रपति चुनाव, भारतीय लोकतंत्र और राजनीति की ऐसी मिसाल बना, जिसमें हर किसी ने राजनीतिक विचारों से ऊपर उठकर वोट किया. राष्ट्रपति चुनाव के दोनों उम्मीदवारों के बीच जीत का अंतर इसका उदाहरण है. राष्ट्रपति चुनाव में कुल 10 लाख 86 हजार 431 वोट हैं. जिसमें द्रौपदी मुर्मू को तीसरे राउंड तक की गिनती में ही साढ़े 5 लाख से ज्यादा वोट मिल चुके हैं. और यशवंत सिन्हा के पक्ष में 2 लाख 61 हजार 62 वोट पड़े. द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति का पद 3 लाख से ज्यादा वोट के अंतर से हासिल किया है. ये अंतर बताता है कि द्रौपदी मुर्मू भले ही NDA उम्मीदवार थीं, लेकिन वो विपक्षी दलों की भी पहली पसंद थीं. सुधीर चौधरी के साथ देखें ब्लैक एंड व्हाइट.
Draupadi Murmu is the 15th President of India, with this she is the first Adivasi President of India and 2nd female President of India. After the third round of counting it is clear that Draupadi Murmu is the next President of India and she has left behind the opposition candidate Yashwant Sinha. Watch this special show Black and White with Sudhir Chaudhary.