बिहार की जातिगत जनगणना के नए आंकड़े जारी किए गए हैं और ये सर्वे रिपोर्ट तब आई है, जब आज देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती है, जाति प्रथा के सख्त खिलाफ थे लेकिन दुख की बात ये है कि आज पूरे देश में उनकी जयंती पर जातिगत जनगणना की चर्चा हो रही है. इस जनगणना के मुताबिक, इस समय बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ 7 लाख है, जिसमें हिंदुओं की आबादी 81.9 पर्सेंट, मुसलमानों की 17.7 पर्सेंट, ईसाई की 0.05 पर्सेंट और सिख धर्म की आबादी बिहार में 0.01 पर्सेंट है. सुधीर चौधरी के साथ देखें ब्लैक एंड व्हाइट.