मशहूर लेखक सआदत हसन मंटो ने एक बार कहा था कि ''मज़हब जब दिलों से निकलकर दिमाग पर चढ़ जाए तो जहर बन जाता है." इस समय हमारे देश में कुछ ऐसा ही हो रहा है. कैसे हमारे देश में वैचारिक कट्टरपंथ को बड़े पैमाने पर फैलाने की शुरुआत हो चुकी है. ये वीडियो हैदराबाद के चार मीनार का है, जहां कल देर रात पैगम्बर मोहम्मद साहब के अपमान को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ और इस विरोध प्रदर्शन में छोटे छोटे बच्चों ने सर तन से जुदा के नारे लगाए. सुधीर चौधरी के साथ देखें ब्लैक एंड व्हाइट शो.
Recently, protests erupted in Hyderabad which was triggered by a video on social media, in which T Raja Singh was heard making offensive remarks about Islam. Even the minors were seen raising hateful slogans in Hyderabad. This came after the BJP MLA released a video criticizing stand-up comedian Munawar Faruqui, who recently performed in the city and also against the religion. Watch this episode of Black and White Show with Sudhir Chaudhary.