Sudhir Chaudhary's Show black and white: मुंबई पुलिस कमिश्नर की कुर्सी पनौती बन गई है. परमबीर सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप और अब संजय पांडे की गिरफ्तारी होना, यही बताता है कि मुंबई पुलिस कमिश्नर बनने वाले की साढ़ेसाती शुरू हो जाती है. 30 जून को ही रिटायर हुए मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को ईडी ने कल गिरफ्तार कर लिया. 7 महीने में ये दूसरी बार है जब मुंबई पुलिस का कोई कमिश्नर भ्रष्टाचार के मामले में फंसा है. सोमवार को ईडी ने उनसे 3 घंटे तक पूछताछ की थी. और उसके बाद ED ने मनी लॉन्डरिंग के मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हालांकि ED ने NSE को-लोकेशन घोटाले के मामले में भी उनसे पूछताछ की थी. सुधीर चौधरी साथ ब्लैक & व्हाइट में देखिए सारा विश्लेषण.