scorecardresearch
 
Advertisement

Sudhir Chaudhary Show: नेताओं की द‍िखावे की सादगी और इराक में श्रीलंका का एक्शन रीप्ले, सुधीर चौधरी संग ब्लैक & व्हाइट

Sudhir Chaudhary Show: नेताओं की द‍िखावे की सादगी और इराक में श्रीलंका का एक्शन रीप्ले, सुधीर चौधरी संग ब्लैक & व्हाइट

तृणमूल कांग्रेस के लिए मां माटी मानुष का नारा देने वाली ममता बनर्जी हमेशा सादगी की ब्रैंड ऐंबैसडर बनी रही हैं. सूती साड़ी, हवाई चप्पल, साधारण रहन सहन, छोटा घर, छोटी कार. ये सब वो प्रतीक हैं, जिनका इस्तेमाल ममता बनर्जी करती रही हैं. लेकिन उनके मंत्री पार्थ चटर्जी ने नोटों का वो पहाड़ देश को दिखाया है कि आज हर कोई पूछ रहा है. हे पार्थ.. इतने नोट कहां से आए. दो छापों में अब तक 55 करोड़ रुपये कैश और सोने का भंडार मिल चुका है. इस पर सुधीर चौधरी के साथ देखें ब्लैक एंड व्हाइट.

Trinamool Congress (TMC) leader Partha Chatterjee has been removed from the Bengal ministry following his arrest in the school jobs scam case. The decision was taken at a Cabinet meeting chaired by Bengal Chief Minister Mamata Banerjee.

Advertisement
Advertisement