scorecardresearch
 
Advertisement

Sudhir Chaudhary Show: मिग-21 का हालिया क्रैश और काशी में जोर आजमाती लेडी रेसलर्स, देखें सुधीर चौधरी संग ब्लैक & व्हाइट

Sudhir Chaudhary Show: मिग-21 का हालिया क्रैश और काशी में जोर आजमाती लेडी रेसलर्स, देखें सुधीर चौधरी संग ब्लैक & व्हाइट

इंडियन एयरफोर्स का एक मिग-21 गुरुवार रात को राजस्थान के बाड़मेर के पास क्रैश हो गया, जिसमें दोनों पायलटों की मौत हो गई. इनमें विंग कमांडर मोहित राणा थे, जिनकी उम्र 39 साल थी और फ्लाइट लेफ्टीनेंट अद्वितीय बल जिनकी उम्र सिर्फ 26 साल थी. ये क्रैश कितना भयानक था, ये आप इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं. हादसे की जगह आग की भीषण लपटें दिख रही हैं. ये आग Mig-21 के मलबे में लगी है. एयरक्राफ्ट जहां गिरा वहां 15 फीट के दायरे में बड़ा गड्ढा हो गया. मिग का मलबा आधा किलोमीटर दूर तक बिखर गया था. इस दुर्घटना की कुछ तस्वीरें इतनी भयानक हैं कि हम आपको दिखा भी नहीं सकते. इस पर विस्तार से ब्लैक एंड व्हाइट में देखें

Two pilots have been killed when a MiG-21 fighter aircraft crashed in Rajasthan's Barmer district on Thursday evening. The debris of the aircraft was found scattered on a half-kilometer stretch in Bhimda village in Barmer. Watch Sudhir Chaudhary's show Black & White.

Advertisement
Advertisement